Nojoto: Largest Storytelling Platform

"प्यार का नशा" मैं शराबी नहीं हूँ दोस्तों,पर एक न

"प्यार का नशा"

मैं शराबी नहीं हूँ दोस्तों,पर एक नशा-सा हो गया है।

माँ कहती है," क्या हो गया है तुझे, तु कहाँ खो गया है?

ना खाना, ना पीना, ना चैन से सोना,

एक अलग ही तेरा अंदाज़ हो गया है"।

अब कैसे बताऊँ,मैं,माँ,को यारों...

के एक तरफा ही सही,पर,मुझें किसी से प्यार हो गया है।

मैं शराबी नहीं हूँ दोस्तों,पर,सिर पर ना जानें क्यों और कैसा?

इश्क़ का भूत सवार हो गया है। 

आँखों में मेरी बसी  तस्वीर है ऐसी,

जैसे वो भोली सिरत का आईना हो गया है।

जहाँ भी देखूँ,मैं,बस,एक वो ही नज़र आयें।

ना जानें क्यों दिल मेरा?... उसका तलबगार हो गया है।

हाँ! मुझें प्यार हो गया है, मुझें प्यार हो गया है।

©MR.KUMAR #Kuchh_Lines: "Pyaar Ka Nasha" 
#Nojoto 
#friends
"प्यार का नशा"

मैं शराबी नहीं हूँ दोस्तों,पर एक नशा-सा हो गया है।

माँ कहती है," क्या हो गया है तुझे, तु कहाँ खो गया है?

ना खाना, ना पीना, ना चैन से सोना,

एक अलग ही तेरा अंदाज़ हो गया है"।

अब कैसे बताऊँ,मैं,माँ,को यारों...

के एक तरफा ही सही,पर,मुझें किसी से प्यार हो गया है।

मैं शराबी नहीं हूँ दोस्तों,पर,सिर पर ना जानें क्यों और कैसा?

इश्क़ का भूत सवार हो गया है। 

आँखों में मेरी बसी  तस्वीर है ऐसी,

जैसे वो भोली सिरत का आईना हो गया है।

जहाँ भी देखूँ,मैं,बस,एक वो ही नज़र आयें।

ना जानें क्यों दिल मेरा?... उसका तलबगार हो गया है।

हाँ! मुझें प्यार हो गया है, मुझें प्यार हो गया है।

©MR.KUMAR #Kuchh_Lines: "Pyaar Ka Nasha" 
#Nojoto 
#friends
mrkumar6927

MR.KUMAR

Bronze Star
New Creator