Nojoto: Largest Storytelling Platform

कई सवाल छोड़ गई फिर इक़ रात ढलते हुए अकेले अब ऊब गए

 कई सवाल छोड़ गई फिर इक़ रात ढलते हुए
अकेले अब ऊब गए हैं अलाव भी जलते हुए
.
जो क़ायदों से ही बैठे हैं क़ायदों के ख़िलाफ़
वक़्त लम्बा हुआ सड़कों पे उन्हें पलते हुए
.
ज़मीन से जुड़े हैं जो वो ज़मीन पे ही बैठे हैं
यूं ही नही बैठे है रहना उनको हाथ मलते हुए
.
जम्हूरियत की नुमाइश से कदम जो रुक गए
वो क़ीमती रास्ते तरक्की पे हैं तेज चलते हुए
.
शहरों में आजकल गरमागरम ख़बर चलती है
क्या अच्छे लगते हैं इंसान जाड़े में गलते हुए
.


 जम्हूरियत
 कई सवाल छोड़ गई फिर इक़ रात ढलते हुए
अकेले अब ऊब गए हैं अलाव भी जलते हुए
.
जो क़ायदों से ही बैठे हैं क़ायदों के ख़िलाफ़
वक़्त लम्बा हुआ सड़कों पे उन्हें पलते हुए
.
ज़मीन से जुड़े हैं जो वो ज़मीन पे ही बैठे हैं
यूं ही नही बैठे है रहना उनको हाथ मलते हुए
.
जम्हूरियत की नुमाइश से कदम जो रुक गए
वो क़ीमती रास्ते तरक्की पे हैं तेज चलते हुए
.
शहरों में आजकल गरमागरम ख़बर चलती है
क्या अच्छे लगते हैं इंसान जाड़े में गलते हुए
.


 जम्हूरियत

जम्हूरियत