Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ ये हवा भी सर्द थी, कुछ था उसका ख्याल भी दिल को

कुछ ये हवा भी सर्द थी, कुछ था उसका ख्याल भी
दिल को ख़ुशी के साथ साथ, होता रहा थोड़ा मलाल भी।।

बात वो आधी रात की, रात थी वो पूरे चाँद की
चाँद भी वो पूनम का, उस पर उसकी खूबसूरती का मिशाल भी।।

सबसे नजरें चुरा कर, मुझको वो ऐसे देखती
एक बार तो रुक गयी मेरी, मुसीबतें महीने और साल भी।।

उसको न पा सका मैं जब, मेरे दिल का अजीब हाल था
अब जो पलट के देखता, असंभव थी वो बात भी।।

मेरा तलाश था वो शख़्स, जो मुझको कभी फिर मिला नहीं
हाथ भी दुआ से यूं झुकें, की मैं भूल बैठा अपना हर सवाल भी।।

उसके ही बाहों में हम बस उसको ही ढूंढते रहे
जिस्म की ख्वाहिश में फंसे मेरी रूह और मेरी जान भी।।

शाम की नासमझ हवा, मुझसे पूछ रही है इक पता
सांसों का भी मुझको अब न रहा बिल्कुल ख़्याल भी।।

©Anmol Singh (AS)
  #नासमझ #हवा

#Broken #Heart #life #story