असल विजेता वही है जिसने मंजिल को पाने की लालसा में अपना सब दुख दर्द मिटा दिया जो भूल गया अपनी खुशियां और लक्ष्य को पाने में खुदको लगा दिया विजेता असल वही है जो खुद को अपनी हर गलती से इक सीख सिखाये दुसरो से उम्मीद न रख कर हर कदम अपनी मंजिल पर बढ़ाये। विजेता असल वही है जो बिन गुरुर के अपनी सफलता को जिये जो ढोल नगाड़े खुद न पीटे हर कदम पर मेहनत कर के जिये।। #VIJETA