ख़्वाहिश है हमारी कि अब बस, उनसे मुख़्तसर मुलाकात हो जाए......... ज़्यादा तो नहीं चाहिए कुछ ऐ खुदा, महज़ कुछ देर के लिए बात हो जाए...... दिन भर बैठकर सुनें बस उनकी बातें, कुछ अपने दिल का हाल भी बताएं........ जब हांथ उनका आए मेरे हांथ में, वक्त थम जाए वहीं चाहें रात हो जाए...... ©Poet Maddy ख़्वाहिश है हमारी कि अब बस, उनसे मुख़्तसर मुलाकात हो जाए......... #Wish#Meet#Need#God#Talk#Sitting#Throughout#Listen#Words#Heart............