कोहरा फैला हुआ है मेरे दिल में छुप गए हैं उसमें मेरे ज़ज्बात भी किसे दिखाएँ और किसे कुछ कहें बदल गए हैं उनके दिल के हालात भी Pic self Shimla फिर बर्फ़ गिरी है मेरे शहर में सर्द ख़ामोश मेरे जज़्बात सी बुझ रहे है, अलाव यादों के ठिठुर रहे हैं अरमान मेरे भी #rztask239 #rzलेखकसमूह #restzone