Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुदरत से खिलवाड़ कर के हम समझते अपने आप को खिलाड़

कुदरत से खिलवाड़ कर के 
हम समझते अपने आप को खिलाड़ी !
कुदरत ने ज़रा सी करवट क्या बदली,
हमारी मटियामेट हो गयी अगाड़ी पिछाड़ी !!

भूकंप को भुगत चुके, कोरोना भी भोग लिया !
सारी दुनिया को कैदखाना घोषित किया गया !!
अंतिम संस्कार में रोने पे चुप कराने वाला भी नहीं !
कुदरत के प्रकोप की लीला सारी दुनिया ने देख ही ली !!

आज भी पेयजल की दस लाख बोतलें हर मिनट फ़ेंक रहे !
नष्ट ना होने वाले प्लास्टिक से प्रकृति का नाश कर रहे !!
भला हो भूकंप कोरोना सुनामी चक्रवात टल जायें !
आओ सब शपथ लें, प्रकृति को तकलीफ न पहुँचायें !! #plastic #environment #coronavirus #aaveshvaani 
#yqaestheticthoughts #yqquotes #yqrestzone
कुदरत से खिलवाड़ कर के 
हम समझते अपने आप को खिलाड़ी !
कुदरत ने ज़रा सी करवट क्या बदली,
हमारी मटियामेट हो गयी अगाड़ी पिछाड़ी !!

भूकंप को भुगत चुके, कोरोना भी भोग लिया !
सारी दुनिया को कैदखाना घोषित किया गया !!
अंतिम संस्कार में रोने पे चुप कराने वाला भी नहीं !
कुदरत के प्रकोप की लीला सारी दुनिया ने देख ही ली !!

आज भी पेयजल की दस लाख बोतलें हर मिनट फ़ेंक रहे !
नष्ट ना होने वाले प्लास्टिक से प्रकृति का नाश कर रहे !!
भला हो भूकंप कोरोना सुनामी चक्रवात टल जायें !
आओ सब शपथ लें, प्रकृति को तकलीफ न पहुँचायें !! #plastic #environment #coronavirus #aaveshvaani 
#yqaestheticthoughts #yqquotes #yqrestzone
ashokmangal4269

Ashok Mangal

New Creator