Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत गुस्सा हूं मैं आज तुमसे ..... मानता हूं उसने

बहुत गुस्सा हूं मैं आज तुमसे .....
मानता हूं उसने तुम्हे धोका दिया
और तुम्हे पूरी तरह तोड़ दिया
लेकिन बताओगी मुझे की तुमने क्या सोचकर
ये दुनिया ही छोड़ दिया 

अपनी मां पापा के बारे में तो सोचा होता 
क्यों छोड़ दिया तुमने उन्हें रोता हुआ
नहीं संभाल पा रहा मैं उनलोगों को यार
शायद करते थे वो तुमसे 
उस लड़के से भी कहीं ज्यादा प्यार

टूट चुके हैं वो पूरी तरह
दिल हो चुका है उनका तार- तार
बड़ी बेटी थी ना तुम उनकी 
कुछ तो सोच लिया होता उनका भी यार #WHY#SUICIDE
बहुत गुस्सा हूं मैं आज तुमसे .....
मानता हूं उसने तुम्हे धोका दिया
और तुम्हे पूरी तरह तोड़ दिया
लेकिन बताओगी मुझे की तुमने क्या सोचकर
ये दुनिया ही छोड़ दिया 

अपनी मां पापा के बारे में तो सोचा होता 
क्यों छोड़ दिया तुमने उन्हें रोता हुआ
नहीं संभाल पा रहा मैं उनलोगों को यार
शायद करते थे वो तुमसे 
उस लड़के से भी कहीं ज्यादा प्यार

टूट चुके हैं वो पूरी तरह
दिल हो चुका है उनका तार- तार
बड़ी बेटी थी ना तुम उनकी 
कुछ तो सोच लिया होता उनका भी यार #WHY#SUICIDE