Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिस कोख पर तेरा हक्क था जहां नव मास तेरा बसर था जह

जिस कोख पर तेरा हक्क था
जहां नव मास तेरा बसर था
जहां माँ ने तुझे अपने रक्त से सींचा
जहां दुनिया को तूने माँ की नज़र से देखा
जहां लात मारकर तूने उसे रुलाया भी होगा
जहां गुदगुदा कर कभी कभी हँसाया भी होगा
जहां ज़िन्दगी की पहली लोरी सुनी होगी तूने
पूरे घर में आशा की किरण जगाई होगी तूने
मैं भी वहाँ नव मास रहा हूँ
हरपल वहाँ तेरा मैं भी जीया हूँ
फर्क है तो बस इतना
तब माँ की कोख में
मैं तेरा किरायेदार था
और अब मैं तेरे दिल में रहता हूँ
मैं तो तब भी किरायेदार था
मैं तो अब भी किरायेदार हूँ
मैं तो तब भी किरायेदार था
मैं तो अब भी किरायेदार हूँ #badabhai #bigbrother #bigB #bhai #brother #family #nojotofamily#hindipoetry #kavita #nojotohindi #hindi #poet #poetry #kavi #kavivyas#aashishvyas #love #bros #WOD #CTL
जिस कोख पर तेरा हक्क था
जहां नव मास तेरा बसर था
जहां माँ ने तुझे अपने रक्त से सींचा
जहां दुनिया को तूने माँ की नज़र से देखा
जहां लात मारकर तूने उसे रुलाया भी होगा
जहां गुदगुदा कर कभी कभी हँसाया भी होगा
जहां ज़िन्दगी की पहली लोरी सुनी होगी तूने
पूरे घर में आशा की किरण जगाई होगी तूने
मैं भी वहाँ नव मास रहा हूँ
हरपल वहाँ तेरा मैं भी जीया हूँ
फर्क है तो बस इतना
तब माँ की कोख में
मैं तेरा किरायेदार था
और अब मैं तेरे दिल में रहता हूँ
मैं तो तब भी किरायेदार था
मैं तो अब भी किरायेदार हूँ
मैं तो तब भी किरायेदार था
मैं तो अब भी किरायेदार हूँ #badabhai #bigbrother #bigB #bhai #brother #family #nojotofamily#hindipoetry #kavita #nojotohindi #hindi #poet #poetry #kavi #kavivyas#aashishvyas #love #bros #WOD #CTL
aashishvyas3179

Aashish Vyas

Bronze Star
New Creator