Nojoto: Largest Storytelling Platform

बीतेगा ये वक़्त भी जो तकलीफदेह बड़ा है टूटेगा दर्द क

बीतेगा ये वक़्त भी जो तकलीफदेह बड़ा है
टूटेगा दर्द का हौसला भी
जो सामने तेरे सीना ताने खड़ा है..
मत हो परेशान तू कँहा किसी बात मैं कम है
हर चुनौती का मुँह तोड़ सके तू इतनी सक्षम है...
अँधेरे निराशाओं के जल्द ही छंट जायेंगे
तेरे इरादे बन मशाल रास्ते प्रज्वलित कर जायेंगे.
है इतिहास गवाह विपत्तियाँ भी
उन्ही का इम्तेहान लेती है
जो होते नहीं विचलित बड़ी बड़ी रूकावटों से
जिसने हर हाल मैं जीतने की ठान रखी है..
प्रस्तिथियां चाहे जितनी भी विपरीत होंगी
रख भरोसा तेरी हर हाल मैं जीत होंगी..

©jeetkehra
  #Women तू सक्षम है #nozoto#nozotohindi #Woman #can #Poetry #thought

#Women तू सक्षम है #Nozoto#nozotohindi #Woman #can Poetry #thought #प्रेरक

90 Views