नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है ज़िद पूरी हो जाती है सब घर पिता का हाथ होता है बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है आप के नाम से जानी जाती हूं भला इससे बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी न हो तो रोती है जिदें ख्वाहिशों का ढेर होता है पिता तो हमेशा बच्चों के दिल का शेर होता है #Happy_fathers_day #Miss_you_papa