पर्यावरण को स्वच्छ रखना परम कर्तव्य हमारा। प्रण करें आज हर रोज़ एक पेड़ सभी को है लगाना। स्वच्छ साफ़ सुंदर रखें हम पानी, हवा, मिट्टी वन अपना। ये प्रकृति कर रही सदियों से हमारी रक्षा अब हमारी बारी है आया। ताकि जो आने वाली हैं सभी प्राणियों की पीढ़ियांँ। वो भी जी सकें शान से आकर इस जहां में ना आए परेशानियाँ। धरती मांँ सुंदर नील हरी भरी ये घर है हमारा। पूरे ब्रह्मांड से सुंदर दिखे ये जहान हमारा। आप सभी को #पर्यावरणदिवस की हार्दिक बधाई। आइए, इसके संरक्षण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को फिर से याद करें। #collab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi