Nojoto: Largest Storytelling Platform

सालों पहले किसी सिरफिरे ने तीन गोली मार कर खत्म कर

सालों पहले किसी सिरफिरे ने तीन गोली मार कर खत्म करना चाहा था गाँधी को।
क्योंकि ये अधनंगा फ़क़ीर चुभने लगा था कुछ तथाकथित  ठेकेदारों को।
और देखिए विडम्बना फिर भी वो न मिटा सके उनको और उनके विचारों को बल्कि मजबूरी में ही सही सर उनको झुकाना ही होता है बापू के सम्मान में।
सदियों तक विश्व याद करेगा जब जब कहीं कोई किसी पर अत्याचार करेगा सत्य अहिंसा का कोई और विकल्प नही प्रेम भाईचारे को बनाये रखने जैसा और कोई संकल्प नही।
नमन है बापू आपको 
🙏🙏🙏🙏🙏

©Farookh Mohammad #गांधी#Mahatma

#shahididiwas
सालों पहले किसी सिरफिरे ने तीन गोली मार कर खत्म करना चाहा था गाँधी को।
क्योंकि ये अधनंगा फ़क़ीर चुभने लगा था कुछ तथाकथित  ठेकेदारों को।
और देखिए विडम्बना फिर भी वो न मिटा सके उनको और उनके विचारों को बल्कि मजबूरी में ही सही सर उनको झुकाना ही होता है बापू के सम्मान में।
सदियों तक विश्व याद करेगा जब जब कहीं कोई किसी पर अत्याचार करेगा सत्य अहिंसा का कोई और विकल्प नही प्रेम भाईचारे को बनाये रखने जैसा और कोई संकल्प नही।
नमन है बापू आपको 
🙏🙏🙏🙏🙏

©Farookh Mohammad #गांधी#Mahatma

#shahididiwas