Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे एकतरफा प्यार को तुमने किया स्वीकार है मधुरे त

मेरे एकतरफा प्यार को
तुमने किया स्वीकार है
मधुरे तेरा आभार है

भटक रही थी चाहते
मेरी तेरे तालाश में
बेचैनियां मैं भेजता था
पाताल में आकाश में
हर घड़ी यूं बीतती थी
जैसे उर्मिला का पल कोई
एक मौन जीवन पर घिरा था
था शब्दों  में भी कुछ बल नही

पर तुम जो आये यूं लगा
भटकन को ज्यूँ सम्बल मिला
और टूटन को मेरे बल मिला
तेरे एक पल के प्यार में
मुझे अपना सफल ये कल मिला

मोती रखे जिस सीप में
उस सीप सी आँखे तेरी
आँखे कि जिनमे स्वप्न है
मेरे तुम्हारे साथ का
मैं भी प्रतीक्षारत यहाँ
व्याकुल सा हूँ, और व्यग्र हूँ
कब मिलन होगा शुभे
मेरे तुम्हारे हाथ का

मुस्कान अधरों की तेरी
और प्यास मेरे होंठ की
ये पीर जो तेरे हृदय की
अंतर के मेरे चोट की
बस एक ही समाधान है
तुमसे मिल के मैं चूमूँ तुम्हे
आलिंगन में अपने भर कहीं
मैं देर तक बैठा रहूं
तेरे केश के मैं छोर पर
उलझा के अपनी अंगुली
हौले से इनसे खेलते
तेरे कानों में मैं कहता रहूं
मुझे प्यार है
तुम्हे प्यार है
इससे अधिक क्या चाहिए
मुझे प्यार है
तुम्हे प्यार है
इससे अधिक क्या चाहिए

©Manaswin Manu #SucessfulLoveStory
#Missing 
#Manaswin_Manu
मेरे एकतरफा प्यार को
तुमने किया स्वीकार है
मधुरे तेरा आभार है

भटक रही थी चाहते
मेरी तेरे तालाश में
बेचैनियां मैं भेजता था
पाताल में आकाश में
हर घड़ी यूं बीतती थी
जैसे उर्मिला का पल कोई
एक मौन जीवन पर घिरा था
था शब्दों  में भी कुछ बल नही

पर तुम जो आये यूं लगा
भटकन को ज्यूँ सम्बल मिला
और टूटन को मेरे बल मिला
तेरे एक पल के प्यार में
मुझे अपना सफल ये कल मिला

मोती रखे जिस सीप में
उस सीप सी आँखे तेरी
आँखे कि जिनमे स्वप्न है
मेरे तुम्हारे साथ का
मैं भी प्रतीक्षारत यहाँ
व्याकुल सा हूँ, और व्यग्र हूँ
कब मिलन होगा शुभे
मेरे तुम्हारे हाथ का

मुस्कान अधरों की तेरी
और प्यास मेरे होंठ की
ये पीर जो तेरे हृदय की
अंतर के मेरे चोट की
बस एक ही समाधान है
तुमसे मिल के मैं चूमूँ तुम्हे
आलिंगन में अपने भर कहीं
मैं देर तक बैठा रहूं
तेरे केश के मैं छोर पर
उलझा के अपनी अंगुली
हौले से इनसे खेलते
तेरे कानों में मैं कहता रहूं
मुझे प्यार है
तुम्हे प्यार है
इससे अधिक क्या चाहिए
मुझे प्यार है
तुम्हे प्यार है
इससे अधिक क्या चाहिए

©Manaswin Manu #SucessfulLoveStory
#Missing 
#Manaswin_Manu