Nojoto: Largest Storytelling Platform

असफलता ही आपके जीवित रहने का प्रमाण है... ©Sandee

असफलता ही आपके जीवित रहने का प्रमाण है...

©Sandeep Kothar असफलता ही आपके जीवित रहने का प्रमाण है...

दोस्तों,
जरूरी नहीं कि बहुत गहरी बातें चंद शब्दों में न लिखी जा सकें। बल्कि, यह पाठकों के दृष्टिकोण पर आधारित है कि वे किस आधार पर यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या लिखा है।

आज मेरी यह रचना उस व्यक्ति को समर्पित है जिसे बहुत ही कम लोग नही जानते होंगे, रॉकेट वैज्ञानिक इलॉन मस्क, जिन्होंने रॉकेट साइंस में कोई डिग्री नहीं ली, लेकिन अपने लक्ष्यों के प्रति उनकी ईमानदारी और जुनून ने उन्हें रॉकेट साइंस को पूरी तरह से एक नई दिशा देने वाला व्यक्ति बना दीया है।

दोस्तों इलॉन मस्क, का कहते है कि आप अपने जीवन में असफल नहीं हो रहे हैं, इसका मतलब आप कोशिश नहीं कर रहे हैं! बहुत ही सरल तरीके से बात कही गई है, लेकिन इस बात में पूरी जिंदगी का सार छिपा है।
असफलता ही आपके जीवित रहने का प्रमाण है...

©Sandeep Kothar असफलता ही आपके जीवित रहने का प्रमाण है...

दोस्तों,
जरूरी नहीं कि बहुत गहरी बातें चंद शब्दों में न लिखी जा सकें। बल्कि, यह पाठकों के दृष्टिकोण पर आधारित है कि वे किस आधार पर यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या लिखा है।

आज मेरी यह रचना उस व्यक्ति को समर्पित है जिसे बहुत ही कम लोग नही जानते होंगे, रॉकेट वैज्ञानिक इलॉन मस्क, जिन्होंने रॉकेट साइंस में कोई डिग्री नहीं ली, लेकिन अपने लक्ष्यों के प्रति उनकी ईमानदारी और जुनून ने उन्हें रॉकेट साइंस को पूरी तरह से एक नई दिशा देने वाला व्यक्ति बना दीया है।

दोस्तों इलॉन मस्क, का कहते है कि आप अपने जीवन में असफल नहीं हो रहे हैं, इसका मतलब आप कोशिश नहीं कर रहे हैं! बहुत ही सरल तरीके से बात कही गई है, लेकिन इस बात में पूरी जिंदगी का सार छिपा है।