Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक बात बताओगे क्या तुम भी मुझसे मोहब्बत करती हो क्

एक बात बताओगे
क्या तुम भी मुझसे मोहब्बत करती हो
क्या तुम भी कहने से डरती हो
क्या तुम भी रात भर याद मुझे करती हो
एक बात बताओ क्या तुम्हारी आँखे भी
मुझे देखने को तरसती हैं
क्या मेरी याद में ये बरसती हैं
सवाल तो बहुत सारे है,मन में
क्या तुम भी कुछ पूछना चाहती हो
चलो मैं ही पूछ लेता हूँ
क्या ऐसे ही जिंदगी भर साथ रहोगी
क्या ऐसे ही मुझे प्यार करोगी
क्या ऐसे ही मुस्कुराते रहोगी
मुझे भी इठला कर हंसाती रहोगी
एक बात बताओ क्या ऐसे ही ,
मुझसे बतयाती रहोगी। #एकबात#nojotohindi#nojotopoetry#TST
एक बात बताओगे
क्या तुम भी मुझसे मोहब्बत करती हो
क्या तुम भी कहने से डरती हो
क्या तुम भी रात भर याद मुझे करती हो
एक बात बताओ क्या तुम्हारी आँखे भी
मुझे देखने को तरसती हैं
क्या मेरी याद में ये बरसती हैं
सवाल तो बहुत सारे है,मन में
क्या तुम भी कुछ पूछना चाहती हो
चलो मैं ही पूछ लेता हूँ
क्या ऐसे ही जिंदगी भर साथ रहोगी
क्या ऐसे ही मुझे प्यार करोगी
क्या ऐसे ही मुस्कुराते रहोगी
मुझे भी इठला कर हंसाती रहोगी
एक बात बताओ क्या ऐसे ही ,
मुझसे बतयाती रहोगी। #एकबात#nojotohindi#nojotopoetry#TST
ramjipathak0389

Ramji Pathak

Bronze Star
New Creator