एक बात बताओगे क्या तुम भी मुझसे मोहब्बत करती हो क्या तुम भी कहने से डरती हो क्या तुम भी रात भर याद मुझे करती हो एक बात बताओ क्या तुम्हारी आँखे भी मुझे देखने को तरसती हैं क्या मेरी याद में ये बरसती हैं सवाल तो बहुत सारे है,मन में क्या तुम भी कुछ पूछना चाहती हो चलो मैं ही पूछ लेता हूँ क्या ऐसे ही जिंदगी भर साथ रहोगी क्या ऐसे ही मुझे प्यार करोगी क्या ऐसे ही मुस्कुराते रहोगी मुझे भी इठला कर हंसाती रहोगी एक बात बताओ क्या ऐसे ही , मुझसे बतयाती रहोगी। #एकबात#nojotohindi#nojotopoetry#TST