A mini story... सब मस्ती में मग्न थे मेरा मन पढ़ने का कर रहा था किताब खोल कर पढना शुरू किया पर कुछ समझ नहीं आ रहा था एक ही लाईन को बीस बार पढने के बाद भी दिमाग में कुछ भी घुस नहीं रहा था फिर दिमाग पता नहीं कहांँ चला गया अचानक से दोस्तों ने पुकारा अरे कहाँ गुम है...प्यार हो गया है....... मैं कुछ देर चुप थी... क्या जवाब दु... ऐसा इन लोगों ने पुछा क्यों है.... चुप्पी तोड़ते हुए मैने जवाब दिया - हां...मेरी इस किताब से! आज शायद मेरी किताब से तालमेल नहीं बन रहा था और ना ही वो नाराज थी मुझसे.....??? -📝Jyoti choudhary (monu) बहुत दिन से मन कर रहा था life experience के बारे में लिखने का , आज लिखा है मेरी रुठी हुई किताब के लिए..... Life experience पर लिखने की प्रेरणा मुझे Ravi Singh g से आयी है...... #jyotichoudhary #infinitequotes #yqdidi #yqbaba #books #bookslover #yqdiary #yqhindi