ग़ज़ल सुनाकर हमने आज, महफ़िल में आग लगा दी है......... दिल तोड़ने वाले को हमने, दिल तोड़ना की सज़ा दी है.......... वो मासूम सा बनाकर चेहरा, देख कर यूं हमको मुस्कुराया........ कि उसकी मासूमियत देखकर, हमने उसकी खता भुला दी है....... ©Poet Maddy ग़ज़ल सुनाकर हमने आज, महफ़िल में आग लगा दी है......... #RecitingGazal#Gathering#Fire#HeartBreaker#Punish#InnocentFace#Smile#Forget#Mistake...........