Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाथों में दिया पकड़ भी लो कमलेश पर मिटा न सकोगे मन

हाथों में दिया पकड़ भी लो कमलेश 
पर मिटा न सकोगे मन का अंधेरा।
जो दिया कर सकता था जगमग जग में
हाथ में लेते ही वह भी हो जायेगा तेरा मेरा।
आसक्ति ही मूल कारण हैं भर्मित सुःख का
जो पैदा करता लोभ, मोह, राग, द्वेष
हो जाता हैं जो  निस्पृह,इस जगत में।
मन में उसके फिर रह नहीं जाता कुछ शेष।

©Kamlesh Kandpal
  #LightsInHand