घर से निकल कर घर को लौट आता हूँ, खाली जेबें लिए हुए मायूस बाजारों से लौट आता हूँ। यूं तो कई है शहर में मुझे जानने वाले, क्या रखूंगा मगर गिरवी ये सोचता हूँ फिर घर को लौट आता हूँ। #घर#मुफलिसी#ग़रीबी#गिरवी