White "उम्मीदें" थी कुछ तुमसे, कुछ ख़ुद से कुछ पा लेने की उम्मीद.. तुम्हें पाकर बस हमेशा अपने पास रख लेने की उम्मीद सब कुछ खोकर फिरसे तुमसे मिलने की उम्मीद ताउम्र बस एक उम्मीद में इंतज़ार किया ज़ब कुछ न पाया, तो फ़िर भी पाई इक उम्मीद लें देकर मेरे पास बचा कुछ तो "वो उम्मीद" कभी मंदिर जा तुम्हें अपने हिस्से लिख लेनी उम्मीद हर एक मन्नत में बस तुझे पाने की उम्मीद आखिरकार अंत तक किया तो इंतजार "इंतज़ार" हर उम्मीद के पूरे होने का "इंतज़ार" बस तेरा हो जाने का। ©nikita kothari #meriakhriummeed