Nojoto: Largest Storytelling Platform

green-leaves हाय ये डायरी भी कितने ही राज लिखवा ल

green-leaves हाय ये डायरी भी 
कितने ही राज लिखवा लेती है 
जो न कहे गए हो किसी से 
जो शायद हमें भी पता नहीं 
उन रहस्यों को भी 
निकलवा लेती है दिल से 
ये है तो महज कोरे पन्नों से बनी 
पर हमारे दुख तकलीफ दर्द 
खुद में समा लेती है 
भर जाती है ये सब लिखते लिखते 
और हमारे मन को हल्का कर देती है 
हाय ये डायरी भी 
कितने ही राज लिखवा लेती है।

©musiclover #GreenLeaves  #dairy_ki_shayri
green-leaves हाय ये डायरी भी 
कितने ही राज लिखवा लेती है 
जो न कहे गए हो किसी से 
जो शायद हमें भी पता नहीं 
उन रहस्यों को भी 
निकलवा लेती है दिल से 
ये है तो महज कोरे पन्नों से बनी 
पर हमारे दुख तकलीफ दर्द 
खुद में समा लेती है 
भर जाती है ये सब लिखते लिखते 
और हमारे मन को हल्का कर देती है 
हाय ये डायरी भी 
कितने ही राज लिखवा लेती है।

©musiclover #GreenLeaves  #dairy_ki_shayri
musiclover3839

musiclover

New Creator
streak icon1