Nojoto: Largest Storytelling Platform

साँसों में मेरी भीनी खुशबु सी छा रही है  यादों के

साँसों में मेरी भीनी खुशबु सी छा रही है 
यादों के झूले पर तू मुझको झुला रही है 

पाया है मैंने सबकुछ जो आज तक चाहा 
दूरी मगर तुमसे मुझको रुला रही है 

तंगदिल शहर में मैंने दड़बों को घर बनाया 
गाँव की सुनी गलियाँ हर पल बुला रही है 

दीखते है मुझको पग-पग नये-नये चेहरे 
सूरत तेरी फिर क्यूँ मुझे इतना सता रही है 

देखो जरा सारा जहाँ कैसे महक रहा है 
मेरे महबूब की खुशबु केसर लुटा रही है

यह जानकर भी ख्वाहिश होती नहीं पूरी 
'मेरी' आँखें हर पल सपने सजा रही है||  #Health  Eisha  mahi MONIKA SINGH Anuj Yadav Mamta Chandra Er DURGESH YADAV
साँसों में मेरी भीनी खुशबु सी छा रही है 
यादों के झूले पर तू मुझको झुला रही है 

पाया है मैंने सबकुछ जो आज तक चाहा 
दूरी मगर तुमसे मुझको रुला रही है 

तंगदिल शहर में मैंने दड़बों को घर बनाया 
गाँव की सुनी गलियाँ हर पल बुला रही है 

दीखते है मुझको पग-पग नये-नये चेहरे 
सूरत तेरी फिर क्यूँ मुझे इतना सता रही है 

देखो जरा सारा जहाँ कैसे महक रहा है 
मेरे महबूब की खुशबु केसर लुटा रही है

यह जानकर भी ख्वाहिश होती नहीं पूरी 
'मेरी' आँखें हर पल सपने सजा रही है||  #Health  Eisha  mahi MONIKA SINGH Anuj Yadav Mamta Chandra Er DURGESH YADAV