बंद करू आँखे तो भी नजर अब तू ही आता है, हर साँसों में मेरी नाम तेरा ही अब सुनाई आता हैं, तम्मना तो यही है की हर घड़ी पुकारूँ मैं तुझे ही सावरे, एक तू ही तो है अब जो मेरे इस दिल को भाता है। "जयश्रीकृष्ण" -SBhupendrA- #भक्तिसागर #जयश्रीकृष्णा #हमतुम्हारेहैप्रभुजी #तेरीरहमतोंकादरिया #हेगोविंद