रिश्ते किसी नाम के मोहताज नहीं हुआ करते। गर दिल लगाया तो ज़िन्दगी जी ली जाती है बेनाम रिश्तों के सहारे। ना लगाया तो बेशक ज़िन्दगी काट लो हर नाम के रिश्तों के द्वारे। जो मज़ा ज़िन्दगी जीने में है वो काटने में कहा। क्योंकि जीना इसी का नाम है।🙊