Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल का कसूर न था, कसूर उस मौसम का था, जो आशिकाना थ

दिल का कसूर न था,
कसूर उस मौसम का था,
जो आशिकाना थी।
बारिश के उन बूंदों के बीच
जब तुमसे नजारे मिली
और दिल को तुमसे प्यार हुआ।

कसूर दिल का न था,
पर तेरी आंखों का था,
जिनमे जादू थी,
इनके मेरे नजरो से मिलते ही,
दिल अपना सुझबुझ गवा बैठी,
और तेरे रंग के रंगने लग गई। #love #rainyromance #yqdidi #yqquotes #yqbaba
दिल का कसूर न था,
कसूर उस मौसम का था,
जो आशिकाना थी।
बारिश के उन बूंदों के बीच
जब तुमसे नजारे मिली
और दिल को तुमसे प्यार हुआ।

कसूर दिल का न था,
पर तेरी आंखों का था,
जिनमे जादू थी,
इनके मेरे नजरो से मिलते ही,
दिल अपना सुझबुझ गवा बैठी,
और तेरे रंग के रंगने लग गई। #love #rainyromance #yqdidi #yqquotes #yqbaba