देश की कानून व्यवस्था सो रही है, देखो भारत माँ रो रही है। झूठे वादों से सरकार बना ली, क्योंकि अब भी घोटालों की पैरवी हो रही है। ताली और थाली बजाने से कुछ नहीं होगा उसी खाली थाली को देख बच्ची रो रही है। #नवनीत शर्मा #नवश