Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब बंदिशें टूटती है ना तो, अरमानो के पर निकल आते ह

जब बंदिशें टूटती है ना तो,
अरमानो के पर निकल आते हैं l
मन भूल जाता है अपनी हदों को, 
उड़ना चाहता है, दूर बहोत दूर
 ऊंचे आसमानों के तले l
छू लेना चाहता है उन ऊंचाईयों को, 
जो कभी पहुंच से बाहर लगती थी l
पर जब भ्रम टूटता है ना, 
सच्चाइ, ज़मीनी असलियत पर लाकर पटक देती है l
फ़िर समझ आता है, 
अरमानो के तो केवल पंख होते हैं, 
जो उड़ने के काबिल तो होते हैं 
पर कहीं पंहुचा नहीं सकते!!

©Spl Someone ❤️
  #pankh