Nojoto: Largest Storytelling Platform

White बागीचे में फूलों के बीच एक गुलाब मेरा भी था।

White बागीचे में फूलों के बीच
एक गुलाब मेरा भी था।
खिला - खिला,  खूबसूरत और 
महक उसकी ऐसी थी जिससे 
मेरा जीवन ताजगी से भर गया।
पर गर्म हवा के थपेड़ों से वो डर गया,
और बिखर कर उसी हवा में बह गया।
अब फूल तो बहुत है बाग में
मगर उसमें वो खुशबू नहीं..

©Kalpana Srivastava #गुलाब
White बागीचे में फूलों के बीच
एक गुलाब मेरा भी था।
खिला - खिला,  खूबसूरत और 
महक उसकी ऐसी थी जिससे 
मेरा जीवन ताजगी से भर गया।
पर गर्म हवा के थपेड़ों से वो डर गया,
और बिखर कर उसी हवा में बह गया।
अब फूल तो बहुत है बाग में
मगर उसमें वो खुशबू नहीं..

©Kalpana Srivastava #गुलाब