Nojoto: Largest Storytelling Platform

पिछले दिनों एक और बैंक घोटाला सामने आया है और यह प

पिछले दिनों एक और बैंक घोटाला सामने आया है और यह पता चला कि सूरत की एबीजी शॉप यूनिंग कंपनी ने विभिन्न बैंकों से लगभग ₹22000 का लोन फर्जी तरीके से ले रखा था सीबीआई के अनुसार एवीजी शॉपिंग घोटाला 2005 से 2012 के बीच हुआ इस मामले में उसने पहली बार 8 नवंबर 2019 को केस दर्ज किया था इस मामले में एक नया तिथि 7 फरवरी को नए सिरे से दर्ज किया और फिर संबंधित लोगों से पूछताछ का सिलसिला शुरू हुआ किसी भी देश की अर्थव्यवस्था का उत्थान और पतन काफी हद तक उसकी विधि क्षेत्र के स्वास्थ्य पर निर्भर करता है इसी वजह से बहन को देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है लेकिन पिछले एक दशक से भारतीय बैंक कठिन दौर से गुजर रहे हैं क्योंकि एक के बाद एक घोटाले बैंकों पर भारी दबाव डाल रहे हैं देश में कहीं बैंक घोटाले सामने आ चुके हैं जैसे हर्षद मेहता घोटाला केतन परख घोटाला नरेंद्र मोदी और मेहुल चोकसी का पीएनबी घोटाला विजय माल्या का तिलक रोड बैंक घोटाला इलाहाबाद बैंक वाला रोमांटिक कई तरह के बैंक वाले सामने आ चुके हैं बैंकों के पास अपना पैसा तो नहीं होता जाहिर सी बात है कि यह पैसा हमारा आपका यानी आम लोगों का है जो पैसा हमने जमा कराते हैं उस बैंक उसी को लोन देकर अपना बिजनेस चलाते हैं लगातार उजागर होते बैंक घोटाले की लंबी सूची है बयान कर रही है कि देश के बैंक व्यवस्था में नीतिगत और के रहमान के स्तर पर काम या व्याप्त हैं

©Ek villain #और प्रभावी बने बैंकिंग प्रबंधन

#selflove
पिछले दिनों एक और बैंक घोटाला सामने आया है और यह पता चला कि सूरत की एबीजी शॉप यूनिंग कंपनी ने विभिन्न बैंकों से लगभग ₹22000 का लोन फर्जी तरीके से ले रखा था सीबीआई के अनुसार एवीजी शॉपिंग घोटाला 2005 से 2012 के बीच हुआ इस मामले में उसने पहली बार 8 नवंबर 2019 को केस दर्ज किया था इस मामले में एक नया तिथि 7 फरवरी को नए सिरे से दर्ज किया और फिर संबंधित लोगों से पूछताछ का सिलसिला शुरू हुआ किसी भी देश की अर्थव्यवस्था का उत्थान और पतन काफी हद तक उसकी विधि क्षेत्र के स्वास्थ्य पर निर्भर करता है इसी वजह से बहन को देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है लेकिन पिछले एक दशक से भारतीय बैंक कठिन दौर से गुजर रहे हैं क्योंकि एक के बाद एक घोटाले बैंकों पर भारी दबाव डाल रहे हैं देश में कहीं बैंक घोटाले सामने आ चुके हैं जैसे हर्षद मेहता घोटाला केतन परख घोटाला नरेंद्र मोदी और मेहुल चोकसी का पीएनबी घोटाला विजय माल्या का तिलक रोड बैंक घोटाला इलाहाबाद बैंक वाला रोमांटिक कई तरह के बैंक वाले सामने आ चुके हैं बैंकों के पास अपना पैसा तो नहीं होता जाहिर सी बात है कि यह पैसा हमारा आपका यानी आम लोगों का है जो पैसा हमने जमा कराते हैं उस बैंक उसी को लोन देकर अपना बिजनेस चलाते हैं लगातार उजागर होते बैंक घोटाले की लंबी सूची है बयान कर रही है कि देश के बैंक व्यवस्था में नीतिगत और के रहमान के स्तर पर काम या व्याप्त हैं

©Ek villain #और प्रभावी बने बैंकिंग प्रबंधन

#selflove
sonu8817590154202

Ek villain

New Creator