थाम कर हाथ में बल्ला जब वह मैदान में जाता है, विस्फोटक बल्लेबाजी कर बाॅल बाउंड्री को दिखाता है, कोशिश करता है जीतने की ख़ुद के ही बलबूते पर, उमंग-जोश- जुनून उर में लिये निरंतर आगे बढ़ता है। सदा परिश्रम करके युवाओं को भी नव आस देता है, रण में विजयी होकर नव खिताब की तलाश करता है, क्रिकेट से इश्क़ करके हार को जीत में बदल देता है, कोई मलाल न करके खेल भावना से ही यारी करता है। दर्शकों के हृदय विभोर कर खुशी की वर्षा करता है, अपने हुनर के दम पर ही युवाओं को ताकत देता है। देश के गौरव के लिये निस-दिन नव ख़्वाब बुनता है, इतिहास के पन्नों पर स्वयं स्वर्णिम नाम सजाता है । दिन-रात पसीना बहाकर जग में मशहूर होता है, जब बल्ला घुमाता है धड़कनों को भी बंद कर देता है। सबकी भावनाएं जोड़कर हर मन नव अरमान भरता है, तब भारत का बच्चा-बच्चा ख़ुशियों से झूम उठता है । जब ग़ुलाबी पहर में, गेंद बटोरकर वापस आता है, दुनिया में श्रेष्ठ बनाकर सबके दिल में बस जाता है। सच में बहुत अच्छा लगता है, जीत का जश्न मनाना, क्रिकेट का यह प्यारा रंग, हर जन के सिर चढ़ जाता है। --Vimla Choudhary 3/2/2021 ©vks Siyag #lovecricket #Nojoto #nojotopomes #poetryunpugged #Vimla-Choudhary 😍😍🙈🙊🙉🤗💖 Sandeep Kumar Saveer Monu Kumar poet Vinod singh Rajpurohit Harlal Mahato Rooh_Lost_Soul