Nojoto: Largest Storytelling Platform

कौन कहता है कि, वो मेरे पास नहीं हैं, अरे वो तो हर

कौन कहता है कि, वो मेरे पास नहीं हैं, अरे वो तो हर पल मेरे 
तन्हाइयों के साथ हैं।

उनकी बातो की झप्पिया आज भी महसूस होती हैं  हमे,
क्यो  कि, उनके सितम  के  कुछ  हिस्से  आज भी  मेरे पास  है,

ये अलग बात है कि, आज  वो  अपनी  दुनिया  में  खो  गए   है, 
पर जिक्र  जब  भी अपनेपन  के  होते  होंगे, यकीनन  हर 
उस लम्हे में  हमेशा वो मेरे यादो के साथ  ही  होंगे।

©कुमार अमित #ऐजिंदगी.....
#Poiet#hindisayari#love#india#lovequote#happy#Ak

#Hopeless
कौन कहता है कि, वो मेरे पास नहीं हैं, अरे वो तो हर पल मेरे 
तन्हाइयों के साथ हैं।

उनकी बातो की झप्पिया आज भी महसूस होती हैं  हमे,
क्यो  कि, उनके सितम  के  कुछ  हिस्से  आज भी  मेरे पास  है,

ये अलग बात है कि, आज  वो  अपनी  दुनिया  में  खो  गए   है, 
पर जिक्र  जब  भी अपनेपन  के  होते  होंगे, यकीनन  हर 
उस लम्हे में  हमेशा वो मेरे यादो के साथ  ही  होंगे।

©कुमार अमित #ऐजिंदगी.....
#Poiet#hindisayari#love#india#lovequote#happy#Ak

#Hopeless