प्यार करतें हो.. मगर कहने से क्योँ डरते हो?? दूर होने पर उदास रहते हो.. मगर हर बार अपने से दूर क्योँ करतें हो?? याद करतें हो.. मगर याद आने पर बात क्यों नहीं करतें हो?? साथी कहते हो... मगर सच्चा साथ क्योँ नहीं निभाते हो?? सुकून कहते हो.. मगर इस सुकून को हर बार उदास क्योँ करतें हो?? -lalithasai #goodwalinight #lalithasai #myworld जानती हूँ मेरी कमी नहीं होगी.... इसलिए दूर और चुप रहती हूँ.... शुभ वाली रात्रि जी.. 🤗😴😴 सबको.... 😴😴😴