हे ईश्वर! मेरे दिल में सदा अपनी भक्ति के फूल तूं खिलाए रखना जो भी राहें तुम तक जा पहुंचें उन राहों पर सदा चलाए रखना ना हो द्वेष किसी के लिए मन में मेरे ऐसी बुद्धि तूं सदा बख़्शाये रखना भूल से भी ना छूटे तेरा दामन मुझसे हाथ करुणा का मेरे सिर पे सजाए रखना ©Anita Mishra #seashore Hinduism