Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब गरीब अपनी ही छत पर गर्व से तिरंगा लहराएगा तब अ

जब गरीब अपनी ही छत पर 
गर्व से तिरंगा लहराएगा
तब अमृत उत्सव आएगा।1। 

जब भूखे बच्चे भर पेट अपना
शिक्षा की सीढ़ी चढ़ जाएगा
तब अमृत उत्सव आएगा।2। 

जब सड़कों पर बहनें अपनी
बिना ख़ौफ के घूम सकेंगी
तब अमृत उत्सव आएगा।3। 

जब दलित की घोड़ी आदि
बिन बाधा मंडप पहुँचेगी
तब अमृत उत्सव आएगा।4। 

जब मुल्ला मौलवी पंडित साधु
एक राग में गीत प्रेम के गाएगा
तब अमृत उत्सव आएगा।5। 

जब किसान के गले की रस्सी
अपने बच्चों का झूला बन जाएगी
तब अमृत उत्सव आएगा।6। 

जब यहाँ ज्ञान अनंत के द्वार खुलेंगे
विदेश न कोई जाएगा
तब अमृत उत्सव आएगा।7। 

जब धरती पर शुद्ध हवा से 
लेने श्वास ईश्वर खुद भी आएगा
तब अमृत उत्सव आएगा।8। 

जब जंगलों की आग बुझेगी
जीव झूमता गीत खुशी के गाएगा
तब अमृत उत्सव आएगा।9। 

जब गंगा की धार विषैली
अमृत-सी हो जाएगी
तब अमृत उत्सव आएगा।10। 

जब नेताओं के दामन पर
न कोई दाग नजर आएगा
तब अमृत उत्सव आएगा।11।
                              
जब फिर से भारत यही 
सोने की चिड़िया कहलाएगा
तब अमृत उत्सव आएगा।12।

©Prem H Rampuriya कब आएगा अमृत उत्सव

#आजादीकाअमृतमहोत्सव  MM Mumtaz vks Siyag Manoj kumar RJ_Keshvi Suresh khare
जब गरीब अपनी ही छत पर 
गर्व से तिरंगा लहराएगा
तब अमृत उत्सव आएगा।1। 

जब भूखे बच्चे भर पेट अपना
शिक्षा की सीढ़ी चढ़ जाएगा
तब अमृत उत्सव आएगा।2। 

जब सड़कों पर बहनें अपनी
बिना ख़ौफ के घूम सकेंगी
तब अमृत उत्सव आएगा।3। 

जब दलित की घोड़ी आदि
बिन बाधा मंडप पहुँचेगी
तब अमृत उत्सव आएगा।4। 

जब मुल्ला मौलवी पंडित साधु
एक राग में गीत प्रेम के गाएगा
तब अमृत उत्सव आएगा।5। 

जब किसान के गले की रस्सी
अपने बच्चों का झूला बन जाएगी
तब अमृत उत्सव आएगा।6। 

जब यहाँ ज्ञान अनंत के द्वार खुलेंगे
विदेश न कोई जाएगा
तब अमृत उत्सव आएगा।7। 

जब धरती पर शुद्ध हवा से 
लेने श्वास ईश्वर खुद भी आएगा
तब अमृत उत्सव आएगा।8। 

जब जंगलों की आग बुझेगी
जीव झूमता गीत खुशी के गाएगा
तब अमृत उत्सव आएगा।9। 

जब गंगा की धार विषैली
अमृत-सी हो जाएगी
तब अमृत उत्सव आएगा।10। 

जब नेताओं के दामन पर
न कोई दाग नजर आएगा
तब अमृत उत्सव आएगा।11।
                              
जब फिर से भारत यही 
सोने की चिड़िया कहलाएगा
तब अमृत उत्सव आएगा।12।

©Prem H Rampuriya कब आएगा अमृत उत्सव

#आजादीकाअमृतमहोत्सव  MM Mumtaz vks Siyag Manoj kumar RJ_Keshvi Suresh khare