सीने पे सुलाकर मुझको तुम जागा न करोगे, जाने-जाँ उलझाकर कच्चा धागा न तोड़ोगे! कि प्रेम पथ चलना हमसफर वगैर संभव नहीं. जानेमन बिसराकर करम अभागा न करोगे!!:) ©RAVINANDAN Tiwari #OneSeason #श्रृंगार_कच्ची_सड़क