रंगमंच ये दुनिया है जीवन एक खेला है किरदार बने हैं हम-तुम पल-पल भेष बदलना है वाह-वाही कभी बटोरनी है आलोचनाएँ कभी सहनी हैं नहीं जँचे कोई किरदार हमें तो वो भी हँसकर जी-भर खेलना है जोश,उत्साह में हरदम रहना है थके जो,रंगमंच उसे छोड़ देता है विविध मुखौटे धारण करने हैं चेहरा दिखाने से हमको बचना है रंगमंच ही सारा जीवन-जगत है नए किरदार में हर पल ढलना है आएं बाधाएं कितनी ही समक्ष सबको हॅंसकर ही पार करना है हिम्मत का दामन थामना है बिना डरे निरंतर गतिशील रहना है सकारात्मकता का भाव रखना है अच्छा ही होगा सब, मन में सोचना है! सुप्रभात। यह जीवन एक रंगमंच है। यहाँ समय समय पर अलग अलग किरदार निभाने पड़ते हैं। #नएकिरदार #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi