मुझे आज भी याद है वह वो धुंधला सा तेरा चेहरा, पहली नजर पड़ी थी तुझ पर हो गया था लंबी सांसो का पहरा । पता नहीं अब कभी देख तुझे पाऊंगी , पर शायद तुझे मैं जिंदगी भर ना भूल पाऊंगी। 🎀 Challenge-300 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है। 🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। 4 पंक्तियों में अपनी रचना लिखिए।