एक जवाब। जो हर युवा को देना चाहूंगी ✨✨✨✨✨✨✨ क्या मुझे तुमसे मुहब्बत है?? लगता है, हां अब पागल हो गया हूँ अपनी बर्बादी अपने हाथों से कर रहा हूँ इश्क का बिमारी चढ़ा बिना बिस्तर पे पड़े समय गवा रहा हूँ 12thमें पढ़ा था दूर के ढोल सुहाने होते है आज खुद ढोलक बनके जीवन और असफलता के मार खा रहा हूँ इसलिए अपना अनुभव आपको बता रहा हूँ। जनाब मंजिल चुनिए चाहत पहुंच कर भी मिल जाएंगी। जय श्री राधे ©Radhe Radhe #BhaagChalo Extraterrestrial life