Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब तक जी रहा हू बात कर ले दर्द से भरी इन आँखों से

जब तक जी रहा हू बात कर ले
दर्द से भरी इन आँखों से हाल मेरा पूछ ले
जिंदगी में तकलीफें मुश्किलें बहुत सी है मगर 
इन सब से खूबसूरत बस तेरा प्यार तेरा साथ है
हर किसी ने रुला रखा है हद्द से ज्यादा रुला रखा है
सच कहूँ तो जिन्दगी ने जीते जी मार रखा है
कुछ ज्यादा नहीं मुझ को वक्त दे दे तु थोड़ा अपना
सीने से लगा कर आँखों में छुपा ले तु मुझ को
जब तक मैं जी रहा हू मैं
सच कहूँ तो अब हालात बस में नहीं है मेरे
मुश्किलों के दौर से गुजर रहा हूं 
एक मंजिल की तलाश में खुद को आग मे झोंक रहा हू
सब्र करूँ मैं अब और कितना, 
दर्द तकलीफ मे अब खुद को मैं और रखूं कितना
जिया नहीं जाता अब और मुझ से तेरे बिना 
आ कर अब तु मुझ को गले से लगा ले
पोंछ कर आंसू मेरे सदा के लिए 
मुझ को अपनी बाहों में सुला ले
मुझ से अब और तेरे बिना जीया नहीं जाता
इक काम कर मेरा मुझ को एक dhfa 
सीने से लगा कर मेरा गला दबा दे
अब ये बैचेनी अब ये दर्द और सहा नहीं जाता
बात कर लिया कर तू मुझ से कैसे भी 
पता नहीं कब क्या कुछ हो जाये 
खता कर दे जिंदगी कब सांसे थम जाये,
कुछ वक्त निकाल कर अच्छे से बात कर लिया कर
पता नहीं कब तेरे इस यार को कब मौत आ जाये
KRISHAN MEENA  2 DECEMBER
जब तक जी रहा हू बात कर ले
दर्द से भरी इन आँखों से हाल मेरा पूछ ले
जिंदगी में तकलीफें मुश्किलें बहुत सी है मगर 
इन सब से खूबसूरत बस तेरा प्यार तेरा साथ है
हर किसी ने रुला रखा है हद्द से ज्यादा रुला रखा है
सच कहूँ तो जिन्दगी ने जीते जी मार रखा है
कुछ ज्यादा नहीं मुझ को वक्त दे दे तु थोड़ा अपना
सीने से लगा कर आँखों में छुपा ले तु मुझ को
जब तक मैं जी रहा हू मैं
सच कहूँ तो अब हालात बस में नहीं है मेरे
मुश्किलों के दौर से गुजर रहा हूं 
एक मंजिल की तलाश में खुद को आग मे झोंक रहा हू
सब्र करूँ मैं अब और कितना, 
दर्द तकलीफ मे अब खुद को मैं और रखूं कितना
जिया नहीं जाता अब और मुझ से तेरे बिना 
आ कर अब तु मुझ को गले से लगा ले
पोंछ कर आंसू मेरे सदा के लिए 
मुझ को अपनी बाहों में सुला ले
मुझ से अब और तेरे बिना जीया नहीं जाता
इक काम कर मेरा मुझ को एक dhfa 
सीने से लगा कर मेरा गला दबा दे
अब ये बैचेनी अब ये दर्द और सहा नहीं जाता
बात कर लिया कर तू मुझ से कैसे भी 
पता नहीं कब क्या कुछ हो जाये 
खता कर दे जिंदगी कब सांसे थम जाये,
कुछ वक्त निकाल कर अच्छे से बात कर लिया कर
पता नहीं कब तेरे इस यार को कब मौत आ जाये
KRISHAN MEENA  2 DECEMBER