ना कोई वादा ना कोई इरादा ना उम्र भर का साथ चाहिये,,,ना चाहिए मुझे उसकी कोई रात ,,,।। बस उसकी ख़ुशबू लाये जो हवा मैं उस हवा में बह जाऊँ,, निकले जो उसके आँगन में चाँद मैं उसकी चाँदनी बन जाऊँ,,।। चले वो जिन रास्तों से मै फ़ूल सी बिखर जाऊँ,,,।।। ऎसी एक अंजान डोर मैं बन जाऊँ,!! उससे जुडी पर नज़र ना आऊँ,,।।।।। #NojotoQuote मेरी ख़्वाहिश #love#feeling#dream#pyar#khyal#niswarth#happiness#poem#Kjl#Nojoto#