भटक कर आओ तुम सारी दुनिया जब क़दम थक जाए तब मेरे पास रुक जाना मैं तो अर्श से फर्श तक सब कुछ समेट सकती हूँ कभी जी मे आए तो थोड़ा तुम भी झुक जाना मैं हमेशा तुम्हारी हु ख्वाबो में ही सही तुम भी मेरे हो जाना चलो मत आना कभी मुड़ कर वापस एक वादा दो जब परेशान करे ज़िन्दगी याद रखना मुस्कराना और चैन से सो जाना..... #पगली लड़की कि क़लम से #आप खुश रहे जहा रहे #बहुत मुश्किल हु मैं, जानती हूँ ©ashita pandey बेबाक़ #bicycleride