Nojoto: Largest Storytelling Platform

भटक कर आओ तुम सारी दुनिया जब क़दम थक जाए तब मेरे पा

भटक कर आओ तुम सारी दुनिया
जब क़दम थक जाए
तब मेरे पास रुक जाना
मैं तो अर्श से फर्श तक सब कुछ समेट सकती हूँ
कभी जी मे आए तो 
थोड़ा तुम भी झुक जाना
मैं हमेशा तुम्हारी हु
ख्वाबो में ही सही
तुम भी मेरे हो जाना
चलो मत आना कभी मुड़ कर 
वापस
एक वादा दो 
जब परेशान करे ज़िन्दगी 
याद रखना
मुस्कराना और चैन से सो जाना.....

#पगली लड़की कि क़लम से 
#आप खुश रहे जहा रहे
#बहुत मुश्किल हु मैं, जानती हूँ

©ashita pandey  बेबाक़ #bicycleride
भटक कर आओ तुम सारी दुनिया
जब क़दम थक जाए
तब मेरे पास रुक जाना
मैं तो अर्श से फर्श तक सब कुछ समेट सकती हूँ
कभी जी मे आए तो 
थोड़ा तुम भी झुक जाना
मैं हमेशा तुम्हारी हु
ख्वाबो में ही सही
तुम भी मेरे हो जाना
चलो मत आना कभी मुड़ कर 
वापस
एक वादा दो 
जब परेशान करे ज़िन्दगी 
याद रखना
मुस्कराना और चैन से सो जाना.....

#पगली लड़की कि क़लम से 
#आप खुश रहे जहा रहे
#बहुत मुश्किल हु मैं, जानती हूँ

©ashita pandey  बेबाक़ #bicycleride