हँसी जब तेरे इस मासूम चेहरे पर एक प्यारी - सी हंसी सजती है , तब इक माँ को इससे ज्यादा खुशियाँ भला और कब मिलती है ? जब तेरे इन नम ओठों पर इक प्यारी- सी मुस्कान बिखेरती है , तब इक माँ की इससे ज्यादा थकान भला और कब मिटती हैं ? — 💗💗 Aparajeeta 💗💗 #Hashi #nojoto #motherlove #Anshikaraj #Artikri