Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कड़ी धूप में भी महफूज़ रहे- तेरा आंचल जो

White कड़ी धूप में भी 
महफूज़ रहे-
   तेरा आंचल जो था।
किल्लत थी भोजन की
तो भी उदर भरा था-
तेरा वक्षस्थल जो था।
बिस्तर की मारा-मारी थी
तो भी नींद हावी था-
तेरी गोद जो थी।
बहुत कमियां थीं
हर सुविधा पर महंगाई भारी थी
फिर भी मनचाहा मिल जाता था-
तेरी पल्लू के छोर में बंधे चिल्लर जो थे।
कोई सल्तनत ना थी
फिर भी शहजादे-शहजादी थे-
तेरी छाया जो थी।
                  अब सब कुछ है
                   पर हम सिर्फ 
     ‌              मजदूर बन के रह 
                   गए।
एक मां के ना होने से दुनियां बदल जाती है 😥
 Miss u maa🙏

©Mamta Singh
  #mothers_day miss u maa😥🙏
mamtasingh9974

Mamta Singh

Bronze Star
New Creator

#mothers_day miss u maa😥🙏 #कविता

72 Views