Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारी उम्र के साल तय करेंगे या तुम्हारी शरारते

तुम्हारी उम्र के साल तय करेंगे 
या तुम्हारी शरारतें तय करेंगी । 
बताओ तुम शरारत क्यों नहीं करते ?
यह दोगली बातें करने वाले लोगोंकी 
बातें तुम क्यों नहीं अनसुनी करते ? 
शरारतों की कोई उम्र नहीं होती । 
जिंदगी एक बार मिलती है, 
उसे काट छांट कर तुमने 
क्या हालत कर दी है ? 
अच्छी बातें जिंदगी भर किया करो , 
इतनी जल्दी बड़े ना हो जाओ, 
शरारत किया करो, 
और जिंदगी से कुछ पल 
अपने लिए भी चुरा लिया करो । 
पूछो खुद से -
तुम शरारत क्यों नहीं करते ?  बड़े होने का मतलब बचपना भुला देना नहीं होता।
#yqdidi
तुम्हारी उम्र के साल तय करेंगे 
या तुम्हारी शरारतें तय करेंगी । 
बताओ तुम शरारत क्यों नहीं करते ?
यह दोगली बातें करने वाले लोगोंकी 
बातें तुम क्यों नहीं अनसुनी करते ? 
शरारतों की कोई उम्र नहीं होती ।
तुम्हारी उम्र के साल तय करेंगे 
या तुम्हारी शरारतें तय करेंगी । 
बताओ तुम शरारत क्यों नहीं करते ?
यह दोगली बातें करने वाले लोगोंकी 
बातें तुम क्यों नहीं अनसुनी करते ? 
शरारतों की कोई उम्र नहीं होती । 
जिंदगी एक बार मिलती है, 
उसे काट छांट कर तुमने 
क्या हालत कर दी है ? 
अच्छी बातें जिंदगी भर किया करो , 
इतनी जल्दी बड़े ना हो जाओ, 
शरारत किया करो, 
और जिंदगी से कुछ पल 
अपने लिए भी चुरा लिया करो । 
पूछो खुद से -
तुम शरारत क्यों नहीं करते ?  बड़े होने का मतलब बचपना भुला देना नहीं होता।
#yqdidi
तुम्हारी उम्र के साल तय करेंगे 
या तुम्हारी शरारतें तय करेंगी । 
बताओ तुम शरारत क्यों नहीं करते ?
यह दोगली बातें करने वाले लोगोंकी 
बातें तुम क्यों नहीं अनसुनी करते ? 
शरारतों की कोई उम्र नहीं होती ।