भांति-भांति के लोग धरा पर भांति-भांति का है सबका विश्वास कुकुर से भी हो जाए अगर प्यार तो उसे भी रखते हैं जीवन भर साथ ❣️❣️❣️ यह हिंदुस्तान की धरा है यहां कण-कण में ❣️❣️राम है तो हर प्राणी में भगवान है 😊😊 और प्रेम तो यहांँ सदियों-सदियों से लोगों का विश्वास है! जब किसी प्राणी (कुकुर ,गाय,बकरी) को घर पर लाया जाता है तो शुरू में हो सकता है हम उसे पसंद ना करें परंतु धीरे-धीरे उनसे भावनात्मक रूप से जुड़ाव हो जाता है और हम उन्हें जीवन पर्यंत अपने साथ रखना चाहते हैं और यही भारत है और यही भारत के संस्कार !🐃🕊️🦜🐦🦅🌅 राधे राधे ❣️👏🏻👏🏻 समस्त प्राणियों में ईश्वर को ढूंढने की कला 🌹🌹🌹🌹🙏🙏 #प्रेम #विश्वास #हिन्दुस्तान #जीवन #जीवनधारा