Nojoto: Largest Storytelling Platform

*वेलकम टू मोह्ब्बतपुर* मैं बाजा़र में हूँ | काफी श

*वेलकम टू मोह्ब्बतपुर*
मैं बाजा़र में हूँ | काफी शोर हो रहा है | लोग परेशान नज़र आ रहे हैं | कुछ दुकानदार जो़र से "गाना" गा रहे हैं, "मोह्ब्बत लेलो मोह्ब्बत"|
व्यक्ति 1: कहाँ से लूं ? असमंजस में हूँ |
व्यक्ति 2: शर्मा जी की दुकान से ले लो | उनका बेटा भी वहीं से लेता है इसलिए तो उसका इतना नाम है | 25% डिस्काउंट भी दे रहे हैं वो अभी |
व्यक्ति 1: वो महेंगा देते हैं | डिस्काउंट के नाम पर बेवक़ूफ़ बनाते है | कहीं और देख लेता हूँ शायद ज़्यादा मिल जाए |

तो जनाब मोह्ब्बत आजकल कौड़ियों के भाव बिक रही है | जिसको जिस दुकान से चाहिए वहाँ से मिलती नहीं | जिसको जहाँ से मिल रही है उसे वहाँ से चाहिए नहीं | ईगो और इग्नोर नामक दो ऍप्स दिमाग में डाउनलोड कर लिए गए हैं | ये मोह्ब्बतपुर के निवासी हैं फ़िर भी रो रहे हैं कि ज़माने में मोह्ब्बत नहीं रही | गाना = Song #YQbaba #song #ImaginaryDiaries
*वेलकम टू मोह्ब्बतपुर*
मैं बाजा़र में हूँ | काफी शोर हो रहा है | लोग परेशान नज़र आ रहे हैं | कुछ दुकानदार जो़र से "गाना" गा रहे हैं, "मोह्ब्बत लेलो मोह्ब्बत"|
व्यक्ति 1: कहाँ से लूं ? असमंजस में हूँ |
व्यक्ति 2: शर्मा जी की दुकान से ले लो | उनका बेटा भी वहीं से लेता है इसलिए तो उसका इतना नाम है | 25% डिस्काउंट भी दे रहे हैं वो अभी |
व्यक्ति 1: वो महेंगा देते हैं | डिस्काउंट के नाम पर बेवक़ूफ़ बनाते है | कहीं और देख लेता हूँ शायद ज़्यादा मिल जाए |

तो जनाब मोह्ब्बत आजकल कौड़ियों के भाव बिक रही है | जिसको जिस दुकान से चाहिए वहाँ से मिलती नहीं | जिसको जहाँ से मिल रही है उसे वहाँ से चाहिए नहीं | ईगो और इग्नोर नामक दो ऍप्स दिमाग में डाउनलोड कर लिए गए हैं | ये मोह्ब्बतपुर के निवासी हैं फ़िर भी रो रहे हैं कि ज़माने में मोह्ब्बत नहीं रही | गाना = Song #YQbaba #song #ImaginaryDiaries