Nojoto: Largest Storytelling Platform

बस अब चुप रहने का मन करता है, खुद से दूर जाने का

बस अब चुप रहने का मन करता है, 
खुद से दूर जाने का मन करता है, 
फिर से पुराने दिनों मैं जाने का मन करता है,
दूसरों के लिए बहुत कर लिया, 
बस अब खुद के लिए, 
कुछ करने का मन करता है,
जो दोस्त हो कर भी दोस्त नहीं, 
दोस्ती तोड़ने का मन करता है,
दुश्मन को गले लगाने का मन करता है,
अजनबियों को दोस्त बनाने का मन करता है,
खुद से शिकायत करने क्षेत्र मन करता है,
टूट गए हैं और टूटने का मन करता है,🤔
✍️ सुमित महाजन

©Sumeit A
  #PhisaltaSamay #sumeitmahajan #sumitmahajan #Krishna #Selflove #MOBILE #Internet #busylife #Talk #selftime