Nojoto: Largest Storytelling Platform

मन की बात कब तक करेंगे मोदी जी कभी तो मन की बात स

मन की बात कब तक करेंगे मोदी जी 
कभी तो मन की बात सुनिए मोदी जी 
नफरत की आग में पूरा देश जल रहा है 
विदेश यात्रा छोड़ कभी तो
 भारत देश घूमिए मोदी जी 
मणिपुर की बेटी पर चुप क्यों है आप 
बेटी के आबरू लूटने पर खून क्यों नहीं
 खौलता आपका मोदी जी 
जिस गोधरा के आदर्श पर आप भारत को  चलाना चाहते हो 
खून की आग में जलने के बाद इस देश में बचेगा कौन मोदी जी 
जिस महंगाई के मुद्दे पर आप सत्ता
 पर आए 
देश की गरीब जनता पर पड़ी
 महंगाई की मार देखिए ना मोदी जी 
आप तो भवन में बैठे रहेंगे 
हम सड़क पर चलने वाली आम जनता हैं 
हमें दंगों की हिंसा से बचाइए न मोदी जी 
मन की बात कब तक करेंगे मोदी जी 
कभी तो मन की बात सुनिए मोदी जी

©NISHA DHURVEY
  #PMBirthday