Nojoto: Largest Storytelling Platform

विधा:-पत्र लेखन सप्रेम अभिनंदन🙏 प्यारे मन भाई, स

विधा:-पत्र लेखन

सप्रेम अभिनंदन🙏
प्यारे मन भाई,
सदैव तुम्हारी मंगल कमना की अभिलाषी हूँ।
मैं आपको यह पत्र लिखते हुऐ अत्यंत हर्षित हूँ।कि आप मुझे yq पर सबसे पहले एक मित्र,बड़े भाई के रूप में मिले।आप ने मुझे कदम कदम पर सराहा और साथ दिया। मुझे आज भी याद है जब भी मेरी गलती होती थी आप मुझे सही करते थे।बड़े ही प्यार से सब बताते थे।आपका हर कमेंट मेरे लिए प्रेणास्रोत है ।जो मुझे और भी अच्छा लिखने को प्रोत्साहित करते थे।मैं आपको चाहे कितना भी दुखी कर लेती आप कभी भी बुरा नही मानते थे। सच भाई अगर आप नही होते तो मैं कैसे yq पर लिख पाती।आज जो भी हूँ आपकी की वजह से हूँ आपकी सराहना की वजह से हूँ मेरा धन्यवाद शब्द मात्र सूक्ष्म है बस मेरे हृदय की भावनाओं की अनुभूति कीजियेगा। 
आप को नववर्ष की ढेरों शुभकामनाएं आपकी सारी मनोकामना पूर्ण हो।

आपकी प्यारी बहन
निशा कमवाल
 Task 1

#merrychristmaschallangeby 
#sbchallange
#nightangle❤️
विधा:-पत्र लेखन

सप्रेम अभिनंदन🙏
प्यारे मन भाई,
सदैव तुम्हारी मंगल कमना की अभिलाषी हूँ।
मैं आपको यह पत्र लिखते हुऐ अत्यंत हर्षित हूँ।कि आप मुझे yq पर सबसे पहले एक मित्र,बड़े भाई के रूप में मिले।आप ने मुझे कदम कदम पर सराहा और साथ दिया। मुझे आज भी याद है जब भी मेरी गलती होती थी आप मुझे सही करते थे।बड़े ही प्यार से सब बताते थे।आपका हर कमेंट मेरे लिए प्रेणास्रोत है ।जो मुझे और भी अच्छा लिखने को प्रोत्साहित करते थे।मैं आपको चाहे कितना भी दुखी कर लेती आप कभी भी बुरा नही मानते थे। सच भाई अगर आप नही होते तो मैं कैसे yq पर लिख पाती।आज जो भी हूँ आपकी की वजह से हूँ आपकी सराहना की वजह से हूँ मेरा धन्यवाद शब्द मात्र सूक्ष्म है बस मेरे हृदय की भावनाओं की अनुभूति कीजियेगा। 
आप को नववर्ष की ढेरों शुभकामनाएं आपकी सारी मनोकामना पूर्ण हो।

आपकी प्यारी बहन
निशा कमवाल
 Task 1

#merrychristmaschallangeby 
#sbchallange
#nightangle❤️